maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र से 15 हजार के इनामियां गैंगेस्टर को एसओजी व सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार Posted : 11 December 2023

मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र से 15 हजार के इनामियां गैंगेस्टर को एसओजी व सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र से फरार 15 हजार के इनामियां गैंगेस्टर को एसओजी व सर्विलांस पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कछवां, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धारा 3 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित ₹ 15 हजार के इनामियां वांछित अभियुक्त संदीप उर्फ बाबूलाल केशरवानी पुत्र राजकुमार केशरवानी निवासी घटवा तरौली थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया , कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel