
मिर्ज़ापुर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बीती रात रॉबर्टसगंज तिराहे पर लगे घंटों जाम की जानकारी होते ही सड़क पर उतर गए, बकायदा सड़क पर इधर उधर भागते हुए, घंटों से जाम में फसे एक-एक गाड़ियों को निकलवा, जाम को खुलवाया, एसडीएम गुलाब चंद्र को सड़क पर उतरने की जानकारी होने पर थाना कटरा कोतवाल प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस भागते हुए मौके पर पहुंची, बड़ा सवाल जनपद में डायवर्जन व्यवस्था लागू होने के बावजूद भी लग रहे जाम से आखिर कैसे लोगो को कब निजात मिलेगी ,


