
मिर्ज़ापुर लोकप्रिय विधायक मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने आवास पर जनता दरबार मे लोगो की समस्याओ को सुनकर उसका निस्तारण करा, अपने अन्य कई कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हुए, विधायक जी राजगढ़ परिसर से किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, घोरावल मे अटल स्मृति सम्मेलन के आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल बतौर मुख्यातिथि पहुंच अपने संबोधन में कहा कि अटल जी केवल एक प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि भारत के स्वाभिमान, सुशासन और विकास की मजबूत पहचान थे, उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश सदैव स्मरण करता रहेगा, आगे उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम था कि किसानों को साहूकारों पर निर्भर न रहकर किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजना का लाभ मिला, जिससे उन्हें कम ब्याज दर पर बैंकों से ऋण उपलब्ध हुआ, गरीबों को राशन की व्यवस्था, पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना, मोबाइल क्रांति, कारगिल युद्ध में निर्णायक नेतृत्व जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियाँ अटल जी के यशस्वी कार्यकाल की पहचान हैं, इस अवसर पर घोरावल विधानसभा के विधायक अनिल मौर्य, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,


