maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो फ्री एलपीजी सिलेण्डर कार्यक्रम का मड़िहान विधायक ने किया शुभारंभ Posted : 15 October 2025

मिर्ज़ापुर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो फ्री एलपीजी सिलेण्डर कार्यक्रम का मड़िहान विधायक ने किया शुभारंभ

मिर्ज़ापुर नगर के सिटी क्लब में आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के संग अन्य जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने एक साथ 02 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया, मिर्ज़ापुर में लखनऊ से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, कसर्यक्रम में 10 उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया, उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के खाते में प्रति उपभोक्ता केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य 360.00/-रूपये प्रति माह सब्सिडी पहले से ही डिजिटली भेजी जाती है, प्रथम चरण का सिलेंडर माह अक्टूबर से दिसम्बर तक व दूसरे चरण का सिलेंडर जनवरी से मार्च उज्ज्वला लाभार्थी अपना सिलेण्डर रिफिल करा सकते है, अपने संबोधन मे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व मे आज उज्ज्वला योजना ने देश की मातृशक्ति को सशक्त किया है, यह योजना न केवल घरेलू सुविधा का साधन है, बल्कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सम्मान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, कार्यक्रम मे मुख्य रूप मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक, छानबे विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel