मिर्ज़ापुर आईजी कार्यालय के पास एक लावारिश सूटकेस मिला है, पुलिस ने उस लावारिस सूटकेस को जांच पड़ताल के बाद खोलकर देखा तो उसमें कीमती सामान मौजूद है, लेकिन सूटकेस में ऐसा कोई कागज नही मिला जिससे उसके मालिक का पता लगाया जा सके, वर्तमान में यह सूटकेस मिर्ज़ापुर के थाना कोतवाली देहात में रखवाया गया है, जिस किसी सज्जन का यह सूटकेस हो वह थाना कोतवाली देहात में जाकर सूटकेस सम्बंधित प्रूफ देते हुए अपना सूटकेस प्राप्त कर सकते है, थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर थानाध्यक्ष का मो0न0- 9454404012