मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज पिकअप पर लादकर ले जा रहे सात गोवंश को बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत से पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे कुल 07 राशि गोवंशो को बरामद किया गया , उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-10/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम पिकअप चालक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया , बरामद गोवंशों का उचित रख रखाव व प्रबंध करते हुए पिकअप को अन्तर्गत 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया ,