मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम मझवां के पास सरिया मार्ग पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर शाम 7:30 बजे पलट गयी, उसमे सवार चार लोगों में से एक कि मौके पर मौत हो गयी, जब कि बाकी तीन लोग बुरी तरफ से घायल हो गए , सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल आटो सवार 1.लल्लन सिंह पटेल पुत्र भुल्लन सिंह पटेल उम्र करीब-70 वर्ष, 2.रामकुमार बिन्द पुत्र चिथरू बिन्द उम्र करीब-28 वर्ष निवासी सरिया थाना अहरौरा, 3.विशाल चौहान पुत्र कुश उम्र करीब-12 वर्ष व 4.रजनी पत्नी कुश उम्र करीब-37 वर्ष निवासीगण फुलवरिया थाना अहरौरा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया , जहां पर चिकित्सकों द्वारा लल्लन सिंह पटेल को मृत घोषित कर दिया , बाकी तीनों घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है , थाना अहरौरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है ,