maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने मंडल के अधिकारियों के साथ कि बैठक Posted : 18 April 2023

मिर्ज़ापुर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने मंडल के अधिकारियों के साथ कि बैठक

मिर्ज़ापुर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार ने आज विन्ध्याचल अष्टभुजा निरीक्षण गृह में मंडल के तीनो जनपद के अधिकारियों के साथ छानबे विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बैठक किया , अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी राम कुमार एवं मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनपद मिर्ज़ापुर के अन्तरर्राज्यीय/अन्र्तजपदीय अधिकारी जिसमे एस0डी0ओ0पी0 मऊगंज जनपद रीवा मध्य प्रदेश, एस0डी0ओ0पी0 देवधर सिंगरौली मध्यप्रदेश, एस0डी0ओ0पी0 सीधी मध्य प्रदेश, ए0सी0पी0 मेजा प्रयागराज व उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक भदोही डाॅ0 अनिल कुमार के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्रीकान्त प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सहित बड़ी संख्या में और भी अधिकारी मौजूद रहे , बैठक में चुनाव आयोग के आदेशो/ निर्देशो से अवगत कराया गया एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए , आगामी विधानसभा छानबे उपचुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत कार्य योजना तैयार कर जनपद की सीमा पर विशेष सर्तकता बरतने, प्रभावी चेकिंग व गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया , तथा साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग , कांबिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन करने एवं जनता से जनसंवाद करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया , अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी भी दशा में जनपद व राज्यीय बार्डर से शराब, शस्त्र व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी न होने पाये, इसके लिये नेशनल हाइवे के अलावा अन्य छोटे बड़े मार्गो पर भी बैरीकेटिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय , दोनो प्रदेशो के बार्डर से सटे थानाध्यक्ष आपसी समन्वय स्थापित करते हुये पूरी तरह से निष्ठापूर्वक कार्य सुनिश्चित करे ताकि कही से किसी स्तर पर गड़बड़ी न होने पाये , इस अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने कहा कि दोनो राज्यो के बार्डर वाले मार्गो पर यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि मतदाताओं के प्रलोभन के लिये किसी प्रकार का वस्त्र, पैसा व अन्य कोई भी सामाग्री न आने पाये , उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने कहा कि जनपद के बार्डरों को 48 घण्टे पहले सील करते हुये पूरी तरह से चेकिंग अभियान चलाया जाय ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel