maujitrip sbc export

मिर्जापुर राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव के एक मकान में भेड़िया घुसा ग्रामीणों ने लाठी डंडा के साथ घर को चारों तरफ से घेरा Posted : 26 September 2024

मिर्जापुर राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव के एक मकान में भेड़िया घुसा ग्रामीणों ने लाठी डंडा के साथ घर को चारों तरफ से घेरा

मिर्जापुर मड़िहान राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव के कल रात एक जंगली जानवर को देखकर ग्रामीण तरह-तरह की आशंका से भयभीत थे, ग्रामीण लाठी डंडा व टार्च लेकर उसे तलाश कर रहे थे, जंगली जानवर को गांव में देख कर ग्रामीणों में दहशत हो गया था, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग दिया था, मौके पर पहुंची टीम ने गांव में जंगली जानवर के पैरों के निशान को देख ग्रामीणों को साथ उसकी तलाश करने लगे, जानवर नही दिखा, आज कुहकी गांव के एक मकान में जंगली जानवर भेड़िया को घुसते देख ग्रामीणों ने लाठी डंडा के साथ घर को चारों तरफ से घेर कर वन विभाग को इसकी सूचना दिया , मौके पर वन विभाग के कर्मचारियो के साथ पीआरवी भी पहुंच गई ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel