maujitrip sbc export

मिर्जापुर जिलाधिकारी तमाम पार्टी नेताओं के साथ ई0वी0एम0 गोदाम का किया निरीक्षण Posted : 29 July 2024

मिर्जापुर जिलाधिकारी तमाम पार्टी नेताओं के साथ ई0वी0एम0 गोदाम का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के साथ सिटी विकास खण्ड के भिस्कुरी में स्थित ई0वी0एम0 गोदाम का निरीक्षण करने पहुंची , निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 के रखरखाव रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डो आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चद्रांशु गोयल, जिला सचिव समाजवादी पार्टी मुनेश खान, स्दाम राईन, कांग्रेस के छोटे खान, बासपा जिलाउपाध्यक्ष, प्राफेसर बी0 सिंह जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी नरेन्द्र सिंह तोमर, मौजूद रहें ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel