मिर्जापुर के प्रमुख स्वर्ण व्यसायी नीरज अग्रवाल का आज हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी, बताया गया कि उनको सीने में तकलीफ होने पर हास्पिटल ले जाया गया, जहाँ कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी, मिर्ज़ापुर जनपद के प्रमुख स्वर्ण व्यसायी थे नीरज अग्रवाल साथ ही मिर्ज़ापुर से लेकर सोनभद्र तक मे उनके कई सिनेमा हाल है, वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे, इतने बड़े व्यसाय के मालिक होने के बाद वह साधारण रहते थे, प्रतिदिन सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से निकलते थे, और किसी न किसी चौराहे पर टहलते हुए अपने मित्रो के साथ चाय पिया करते थे, बताया गया कि आज सुबह भी वह टहलने निकले थे, चाय वगैरह पिये, करीब दोपहर तक उनके सीने में दर्द उठा उनको हॉस्पिटल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ,