यूपी समेत उत्तर भारत से ठंड का कहर भले ही कम हुआ है, दिन के समय धूप भी निकल रही है, इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम बिगड़ेगा और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश होने वाली है, तो वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है, उसके बाद इसमें कमी आएगी, मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में यानी कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश व बर्फबारी बढ़ेगी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है, उत्तराखंड में 23 जनवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी को कोल्ड डे का अलर्ट है ,