maujitrip sbc export

प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 19 में लगी आग में अभी तक कोई हताहत होने की खबर नही Posted : 19 January 2025

प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 19 में लगी आग में अभी तक कोई हताहत होने की खबर नही

प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग में अभी तक किसी प्रकार का कोई हताहत होने की खबर नही, आग में काफी झोपड़िया जलकर खाक हो गयी, फायर ब्रिगेट की करीब 50 गाड़ियों ने युद्ध स्तर पर आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला, काफी हद तक आग पर काबू पाया गया, युद्ध स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 19 में आग लगने से थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गया था, लेकिन NDRF और SDRF की टीम ने युद्ध स्तर मोर्चा सभांल लिया, ये आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच ये आग लगी ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel