Advertisement

मिर्जापुर के जानेमाने कार्पेट व्यवसायी के पुत्र ने बालीवुड में दस्तक

मिर्जापुर के जानेमाने कार्पेट व्यवसायी के पुत्र ने बालीवुड में दस्तक
मिर्जापुर जनपद के जानेमाने कार्पेट व्यवसायी परवेज खान के पुत्र शादाब खान ने बालीवुड में दस्तक देते हुए मुम्बई के एक होटल में होम प्रोडक्शन कम्पनी लाइन के बैनर तले "शिकायत है" एलबम लांच किया, इस एलबम को टी-सिरीज बाजार में उतारेगा, कालीन व्यवसायी परवेज खान मिर्ज़ापुर नगर के नटवा मोहल्ले के रहने वाले है, उनके पुत्र शादाब खान को संगीत के प्रति शुरू से लगाव रहा है, उन्होंने होम प्रोडक्शन कम्पनी लाइन के बैनर तले अपना पहला एलबम "शिकायत है" लांच किया, इस मौके पर एलबम से जुड़े कलाकारों के अलावा टी-सिरीज के आदित्य कुमार शंकर, प्लेबैक सिंगर कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल, साधना सरगम, मधु श्री, जसपिंदर नरूला, मनोज मुंतसिर, योगेश लखानी व शादाब के पिता परवेज खान के अलावा अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel