maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बड़ी घोषणा स्नातक स्तर की सभी परीक्षाएँ अब OMR आधारित Posted : 21 November 2025

मिर्ज़ापुर माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बड़ी घोषणा स्नातक स्तर की सभी परीक्षाएँ अब OMR आधारित

मिर्ज़ापुर उमरिया, मोहनपुर,पहाड़ी स्थित माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति को लेकर हुई बैठक में बड़ी घोषणा की गई, अब स्नातक स्तर की सभी परीक्षाएँ OMR पर बहुविकल्पीय होंगी, जिसमे LLB, B.Ed, B.A-B.Ed, B.Sc-B.Ed, B.P.Ed, B.Sc (कृषि) की परीक्षाएँ पहले की तरह लिखित होंगी, परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएँ भी Subjective मोड में होंगी, कुलपति प्रोफेसर शोभा गौड़ ने बताया कि “विश्वविद्यालय सीमित संसाधनों में भी उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर आधारित परीक्षा प्रणाली लागू करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, संसाधनों की चुनौतियों के बावजूद हम विद्यार्थियों को एक विश्वसनीय एवं समयबद्ध परीक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि प्रत्येक छात्र का मूल्यांकन निष्पक्ष, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से किया जाए ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel