प्रयागराज के माघ मेले मे आज सुबह 4 बजे से ही मौनी अमावस्या का स्नान शुरू हो गया था, जैसे जैसे सूरज निकलता गया, उसी रफ़्तार से श्रद्धांलुओं की भीड़ भी बढ़ने लगी, सरकारी आकड़ो के मुताबिक सुबह 11 बजे सुबह एक करोड़ लोगो नें स्नान कर लिया था, श्रद्धांलुओं की भीड़ क़ो देखते हुए पुलिस अपने कई प्लान मे बदलाव करते हुए श्रद्धांलुओं क़ो दूसरे रास्ते से स्नान घाट तक पहुंचाया गया, दोपहर दो बजे तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोगो नें स्नान कर लिया था, स्नान करने वाले लोगो पर हेलीकाप्टर से फूलो की वर्षा भी की गई, मौनी अमावस्या का स्नान सबसे बड़ा स्नान पर्व होता हैं मेला प्राधिकरण का अनुमान था की 5 करोड़ लोग स्नान करेंगे लेकिन सरकारी आकड़ो के मुताबिक दो बजे तक ही साढ़े 3 करोड़ लोगो नें स्नान कर लिया था,
Share: