
प्रयागराज के यमुनापार मे थाना बारा क्षेत्र मे एक किराये के मकान मे रह रहे पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के शव के बगल मे लिखा मैं पागल थी, मेरा पति निर्दोष है, वारदात के बाद वह पीछे के गेट से ऑफिस चला गया, वहां से उसने मकान मालिक को फोन किया और कहा की पत्नी मेरा फ़ोन नहीं उठा रही है ज़रा आप बात करा दीजिए, मकान मालिक अपने किराये पर दिए मकान मे गया और काफी देर तक आवाज़ देते हुए कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला, यह बात उसने पति को बताई, इसके बाद पति घर पहुंचा और थोड़ी देर बाद धक्का देकर कुंडी तोड़ दी, अंदर उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव ज़मीन पर पड़ा था, उसने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस वालों को देखकर पति लाश से लिपटकर रोने लगा, पूरा नज़ारा देखकर पुलिसवालों ने भी पहले उसकी कहानी पर यकीन कर लिया, लेकिन शव पर गहरे जख्म थे, शक के आधार पर पुलिस ने पति रोहित द्विवेदी की लोकेशन जांची तो कहानी उलट गई, पता चला कि घटना के समय रोहित घर के आसपास ही था, उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया, उसने बताता की एक महिला के साथ प्रेम संबंध चलने लगा था, पत्नी इसका विरोध करती थी, इसलिए हत्या कर दी,


