
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बच्चे को रौंद दिया, दुर्घटना में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी, ग्रामीणों ने दौड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ पीट कर पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया, घटना थाना पड़री क्षेत्र के तिगोडा गांव में आज सुबह करीब 8 बजे के आस पास की है, तेज रफ्तार ट्रैक्टर जो मिट्टी लादकर जा रहा था, उसकी चपेट में आने से तिगोडा गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के पुत्र धीरज उम्र 12 जो अचानक से दौड़ते हुए सड़क पर आ गया, अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ उसे मारपीट कर घायल कर दिया, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक हिरासत में लेते हुए, ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए मामले की जांच में जुट गई ,


