प्रयागराज मे एयर फ़ोर्स का एक ट्रेनी एयर क्राफ्ट आसमान से लड़खड़ाते हुए अचानक केपी कालेज के पीछे तालाब में गिर गया, इस दौरान एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट नें पैरा शूट खोला और कूद गए तेज़ आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तालाब मे उतरे दोनों पायलट क़ो किसी तरह से किनारे ले आकर, ईलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहाँ दोनों की हालत ठीक बताई गयी, आसमान में उड़ते हुए एयरक्राफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आने पर पायलटो नें उसे तालाब मे उताराने की कोशिश की लेकिन इंजन बंद होने की वजह से एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया, मौके पर एनडीआरफ टीम भी पहुंच गई हैं ,
Share: