Advertisement

प्रयागराज माघ मेला में स्वामी अविन्मुतेशवरा नन्द की पालकी रोकने जाने का विवाद थमता नजर नही

प्रयागराज माघ मेला में स्वामी अविन्मुतेशवरा नन्द की पालकी रोकने जाने का विवाद थमता नजर नही
प्रयागराज माघ मेला में स्नान के लिए जा रहे स्वामी अविमुक्तश्वरा नन्द की पालकी रोकने जाने का विवाद थमता नजर नही आ रहा है, आज स्वामी अविन्मुतेशवरा नन्द महाराज नें अपने शिविर मे प्रेस कांफ्रेस करके पुलिस पर आरोप लगाये की उनके बाटुक़ो वा शिविर के साधू संतो की पुलिस द्वारा पिटाई की गई, उन्होंने कहा की प्रशासन क़ो चाहिए था की हमको सा सम्मान स्नान कराते लेकिन ऐसा न करके हमारे लोगो क़ो पीटा गया, जो एक संत का घोर अपमान हैं, उन्होंने चेतावनी दी की ज़ब तक अफसर उनसे माफ़ी मांग कर स्नान नही कराते तब तक वो अनशन नही खत्म करेंगे, साथ ही स्वामी अविन्मुतेशवारा नन्द नें ये भी कहा की वो इस मामले क़ो लेकर कोर्ट भी जायेंगे, और ज़रूत पड़ी तो FIR भी अफसरों पर कराएँगे ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें