maujitrip sbc export

प्रयागराज अतीक के खंडहर हुए घर पर असद के शव का लोग कर रहे इन्तेजार कब्र खोदी जा रही Posted : 14 April 2023

प्रयागराज अतीक के खंडहर हुए घर पर असद के शव का लोग कर रहे इन्तेजार कब्र खोदी जा रही

प्रयागराज अतीक अहमद के खंडहर हुए घर पर उनके पुत्र असद के शव का उनके परिजन झांसी से आने का कर रहे है इन्तेजार , अतीक अहमद के बेटे असद मिट्टी कसारी मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा , जहा पर कब्र खोदाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है , झांसी से असद की बॉडी आने पर पहले अतीक के पुराने घर पर रखी जायेगी , जो अब खंडहर बन चुका है उसके बाद मिट्टी कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाकर सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा , अतीक के घर पर लोगो का आना शुरू हो गया है , असद की मौत के बाद आज चकिया इलाके में सन्नाटा है अधिकतर दुकाने बंद है , और लोग अतीक के घर के आसपास खड़े होकर शव का इंतज़ार कर रहे है , अतीक के घर के आस पास LIU और आई बी की टीम भी लगी हुई है , पुलिस को इनपुट भी मिला है कि अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन अपने बेटे का आखरी बार चेहरा देखने आ सकती है , महिला पुलिस भी सादे लिबास में अतीक के घर के आस पास डेरा डालें हुई है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel