प्रयागराज अतीक अहमद के खंडहर हुए घर पर उनके पुत्र असद के शव का उनके परिजन झांसी से आने का कर रहे है इन्तेजार , अतीक अहमद के बेटे असद मिट्टी कसारी मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा , जहा पर कब्र खोदाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है , झांसी से असद की बॉडी आने पर पहले अतीक के पुराने घर पर रखी जायेगी , जो अब खंडहर बन चुका है उसके बाद मिट्टी कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाकर सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा , अतीक के घर पर लोगो का आना शुरू हो गया है , असद की मौत के बाद आज चकिया इलाके में सन्नाटा है अधिकतर दुकाने बंद है , और लोग अतीक के घर के आसपास खड़े होकर शव का इंतज़ार कर रहे है , अतीक के घर के आस पास LIU और आई बी की टीम भी लगी हुई है , पुलिस को इनपुट भी मिला है कि अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन अपने बेटे का आखरी बार चेहरा देखने आ सकती है , महिला पुलिस भी सादे लिबास में अतीक के घर के आस पास डेरा डालें हुई है ,