जौनपुर थाना बरसठी क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहा सगा चाचा अपनी भतीजी को लेकर फरार हो गया, घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, लोग जगह-जगह इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय व्यक्ति का अपनी 20 वर्षीय भतीजी से लंबे समय से करीबी संबंध था, बीते 20 अप्रैल को वह अपनी भतीजी को लेकर कहीं चला गया, परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर कई दिनों बाद सम्बंधित थाने पर शिकायत की, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी व्यक्ति का पूरा परिवार भी घर छोड़कर फरार हो चुका है, बरहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को खोज लिया जाएगा ,