मियाद के बाद एक हफ्ते वेंटिलेटर पर रहने के बाद देश का सबसे बड़ा नोट यानी दो हजार का आज के बाद कागज का टुकड़ा बन गया , RBI के ऐलान के बाद आज बदलने की मियाद खत्म हो गयी , 2 हजार के नोट वापसी का आज आखिरी दिन रहा , इससे पहले 30 सितंबर तक नोट बदलने की आखरी तारीख थी , लेकिन आरबीआई ने नोट बदलने के लिए 7 दिनों के लिए अतिरिक्त समय दे दिया था , की जो लोग दो हजार के नोट को न बदल सके हो वो बदल लें , आज वह भी मियाद खत्म हो गया , अब तक 2,000 रुपए के 97% के आस पास नोट बैंकों में जमा हुए है , दो हजार के 12 हजार करोड़ रुपए के आस पास के नोट बैंक में वापस नहीं आए ,