maujitrip sbc export

आज दोपहर करीब 2:52 बजे के आसपास भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकले Posted : 03 October 2023

आज दोपहर करीब 2:52 बजे के आसपास भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकले

आज अचानक दोपहर करीब 2:52 बजे के आसपास भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल आये , भूकंप का केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है , इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है , दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद, देहरादून, हापुड, बागपत में भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गये, सहारनपुर, पीलीभीत जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए , लोग अपने घरों के बाहर निकले, लखनऊ, अलीगढ़, ऊधम सिंह नगर, रामपुर, बुलन्दशहर, मैनपुरी, मुरादाबाद, आगरा सहित प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, किसी तरह की कोई हानि की सूचना नहीं है , भूकंप का केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है , इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel