Advertisement

मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली के सामने रील बनाना रिलबाजो को पड़ा महंगा पुलिस ने लिया हिरासत में

मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली के सामने रील बनाना रिलबाजो को पड़ा महंगा पुलिस ने लिया हिरासत में
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली के सामने रील बनाना रिलबाजो को उस समय महंगा पड़ गया, जब रील वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, पुलिस द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम पर एक रील जारी की गयी थी, जिसमें थाने के सामने निखिल कुमार पुत्र सचिन उम्र करीब-18 वर्ष, निवासी कोतवाली कटरा, जो कपड़े की दुकान पर काम करता है, अपने मित्र की इंस्टा आईडी से थाने के सामने रील बनायी थी, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा बताया गया कि इंस्टा पर व्यूज बढ़ाने के लिए भूलवश इस प्रकार की रील बनायी थी, अब भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करेंगे,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel