
मिर्ज़ापुर जिला मुख्यालय पर आज कांग्रेस नेताओ ने मनरेगा का नाम बदलने को लेकर धरना प्रदर्शन किया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन का अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि मनरेगा यूपीए की सरकार में ऐतिहासिक क्रांतिकारी कदम था, जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिल रहा था, मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है, मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया की भाजपा गरीब विरोधी सरकार है, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मनरेगा रोजगार का जो नाम बदला जा रहा है इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं, इस कानून से देश के करोड़ों मजदूर, किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हितों पर हमला है, शहर अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक ने केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम बदले जाने की हम कड़ी निदा करते हैं, सभा का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, जनता को परेशानी के अलावा कोई भी काम नहीं मिला है, कार्यक्रम में दीपचंद जैन, सुधाकर, रमेश प्रजापति पप्पू, राजधर दुबे, फ़ैज़ अहमद, जनार्दन पांडे, अमरनाथ पांडे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ,


