maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर सेम्फोर्ड स्कूल के डायरेक्टर श्रावण मास तक एक हजार पौधारोपण करेगे Posted : 02 July 2022

मिर्ज़ापुर सेम्फोर्ड स्कूल के डायरेक्टर श्रावण मास तक एक हजार पौधारोपण करेगे

मिर्ज़ापुर सेम्फोर्ड स्कूल बसही के डायरेक्टर इंजीनियर विवेक बरनवाल नगर के महंत शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया , डायरेक्टर इंजीनियर विवेक बरनवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम लोग श्रावण मास तक कम से कम एक हजार पौधारोपण करेगे , हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए , वही भाजपा जिला मंत्री ने कहा की बरसात के मौसम की शुरुआत हो गयी है , हम सभी को मिलकर इस अभियान को और आगे बढ़ाना चाहिए , जिसकी शुरुआत आज नगर के महंत शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण से किया गया है , इस बात का भी विशेष ध्यान देना चाहिए की पौधरोपण के बाद पौधे सुरक्षित रहे , पौधारोपण ऐसे जगहों पर करे जहा बाउंड्री वाल हो , पौधों की सही तरह से देखरेख किया जा सके , पौधारोपण अभियान के संयोजक जिला मंत्री भाजयुमो ई० विवेक बरनवाल ने कहा की इस अभियान का आज शुभारंभ हुआ है और श्रावण तक हम लोग 1000 पौधों को लगाने की योजना हैं , हम सभी पौधरोपण वहीं करेंगे जहां पौधे सुरक्षित रहें , इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाजिक संगठनों और समाज सेवियों का भी सहयोग लिया जाएगा , आज सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में कुल 50 पौधे लगाए गए , पौधारोपण अभियान के समय हेमंत त्रिपाठी , प्रिंस अहमद , मुजम्मिल अहमद , चंदन जायसवाल , कमलेश मौर्या , अमित प्रजापति , शैलेश तिवारी , विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनिल तिवारी , धिरज केसरवानी , के साथ समाजसेवी लोग भी मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel