मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा माता रानी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया, उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी से उनका और उनके परिवार का पुराना नाता है, जब भी समय मिलता है, वे यहां दर्शन के लिए आते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रही है और विंध्य कॉरिडोर का विकास एक ऐतिहासिक कदम है, इस दौरान उन्होंने विंध्य कॉरिडोर में नगर पालिका द्वारा शुरू की गई फ्री वाईफाई सेवा का उद्घाटन किया, अब मंदिर आने वाले भक्तों को नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया ,