मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मॉ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में शुरू होने वाले नवरात्रि मेला को लेकर विंध्याचल थाना कोतवाली परिसर में प्रशासनिक बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, एसपी सिटी नितेश सिंह और सीओ सिटी विवेक जावला ने नाई समाज और नाविक समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि मेला क्षेत्र में मुंडन का रेट ₹101 होगा, तो वही वहीं गंगा नदी में बाढ़ को देखते हुए फिलहाल नावों के संचालन पर पूर्ण रोक रहेगी, गंगा का जल स्तर घटने के बाद आगे का निर्णय जिला प्रशासन की बैठक में लिया जाएगा, नवरात्रि मेले में दूर-दराज से लाखों भक्त माँ के धाम में दर्शन पूजन करने आते हैं, ऐसे में व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नाई और नाविक समाज के साथ मिलकर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, मेला क्षेत्र में अधिक वसूली किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी,