मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के घंटाघर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर बीते शुक्रवार को सभासद और सभासद पतियों द्वारा लिपिक संजय कुशवाहा, महेंद्र सिंह एवं सफाई नायक उमेश सहित अन्य कर्मचारियों से अभद्रता को लेकर आज पालिका के कर्मचारियों ने एकजुट होकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, बता दे सभासद अमित मिश्रा, सभासद पति कमलेश मौर्या, शरद कुमार द्वारा कर्मचारियों को गाली गलौज देते हुए,कार्यालय में समानों को इधर-उधर फेंक दिया गया, स्वास्थ्य विभाग में मौजूद कर्मचारियों एवं सफाई नायक उमेश कुमार को जाती सूचक गाली देते हुए धक्का देकर कार्यालय से बाहर कर दिया था, वहीं गाली गलौज करते मारपीट करते हुए लिपिक के कमरे को बंद कर दिया गया था, इस घटना को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ एवं उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है, दोनों कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रधान कार्यालय पर इकठ्ठा होकर इसका विरोध किया, संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर अगर कार्यवाही नही की जाएगी, तो पालिका के सभी कर्मचारी एक साथ एक सप्ताह के लिये सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे, कर्मचारियों के साथ इस तरह घटना की बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे पालिका के कर्मचारी भयमुक्त होकर अपना कार्य सके,