मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बीती देर रात इस बार जनपद के थानेदारों का तबादला एक्सप्रेस चलाया, जिसमे सात थानेदारों के कार्यक्षेत्र को एसएसपी ने बदल दिया, वैसे एसएसपी ने कुल आठ स्थानांन्तरण किया, जिसमे अमित मिश्रा को अदलहाट से कोतवाली देहात का नया प्रभारी बनाया, सदानंद सिंह को अहरौरा थाने का नया प्रभारी बनाया गया, अजय सेठ को थाना अहरौरा से अदलहाट थाना प्रभारी बनाया गया, रविन्द्र भूषण मौर्य को थाना चुनार से चील्ह थाने का नया प्रभारी बनाया, विजय शंकर पटेल थाना चील्ह से थाना चुनार के नए प्रभारी बनाये गए, अभय कुमार सिंह को जिगना से हटाकर थाना लालगंज का प्रभारी बनाया गया, तो वही संजय सिंह को थाना लालगंज से थाना जिगना भेजा गया, निरीक्षक राम नरायन राम को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी बनाया गया ,