Advertisement

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में बीती रात कोहरे की वजह से कार 10 फिट नीचे गढ्ढे में गिरी कोई हताहत नही

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में बीती रात कोहरे की वजह से कार 10 फिट नीचे गढ्ढे में गिरी कोई हताहत नही
मिर्जापुर थाना विंध्याचल क्षेत्र में बीते बुधवार व गुरुवार की देर रात प्रयागराज संगम स्नान कर लौट रहे दर्शनार्थियों की कर कोहरे की वजह से बेकाबू होकर सड़क से 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी, कोई हताहत नही, कार सवार सभी लोग बिहार के सगुना मोड़ थाना दानापुर के रहने वाले है, ये लोग प्रयागराज संगम में स्नान के बाद विन्ध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए आ रहे थे, घटना की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए विंध्याचल सीएचसी भेजा,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें