maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रयागराज मेला से भटककर आयी युवती के साथ कोई दुष्कर्म नही पुलिस Posted : 05 February 2025

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रयागराज मेला से भटककर आयी युवती के साथ कोई दुष्कर्म नही पुलिस

मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के महरौड़ा प्राथमिक स्कूल के पास में कल मंगलवार को रात करीब नौ बजे के आस पास प्रयागराज महाकुंभ मेला से भटककर 20 वर्षीय एक युवती मिली थी, उसके चेहरे और आंख के पास चोट के निशान दिखाई पड़ रहे थे, कल जब आसपास लोगों ने युवती से पूछताछ की तो उसने दो लोगों पर गलत काम करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने हड़कम्प मच गया, पुलिस मामले की जांच करने के बाद पुलिस की तरफ से बताया गया, युवती के साथ कोई दुष्कर्म की घटना नही हुई, युवती कंचन पत्नी दयाशंकर उपाध्याय उम्र करीब-20 वर्ष जो खतकरियां जनपद रीवा मध्य प्रदेश की रहने वाली है, अपने परिजनों को मायके बताकर महाकुम्भ मेला प्रयागराज चली गयी थी, मंगलवार की रात्रि में थाना विंध्याचल क्षेत्र के ग्राम महडौरा मे प्राथमिक स्कूल के पास भटके होने की सूचना मिली तो पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल उक्त महिला को थाना पर लाया गया, उसके परिजनों से दूरभाषा वार्ता किया गया, परिवारीजन द्वारा उक्त महिला की मानसिक स्थिति खराब बताया गया, महिला के साथ किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई है, थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा उक्त महिला को परिवारीजन को सुपुर्द कर दिया गया है जिसे वह अपने साथ लेकर चले गए है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel