मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पटरी पर चल रहे दो लोग को पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी, मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने घर जाने के लिए चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे, दोनों को घर के लिए ट्रेन न मिलने पर दोनो रात करीब 11 बजे पैदल ही रेलवे ट्रैक पर चलने लगे, दोनों करीब चार घंटे रेलवे लाइन ट्रैक पर पैदल चलते दोनों थाना राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी गांव के पास तक पहुंचे थे, कि पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गए, गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, ओमप्रकाश उम्र 28 वर्ष व सुनील उम्र 26 वर्ष दोनों जनपद सोनभद्र के थाना चोपन क्षेत्र के बर्दिया गांव के रहने वाले थे, जो मजदूरी करने के लिए चुनार क्षेत्र में गए हुए थे, मृतकों के पास से मिले मोबाइल पर फोन करने से पुलिस ने दोनों की पहचान की, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,