maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने महिला पहलवानो का हाथ मिलवा कर कुश्ती का कराया शुभारम्भ Posted : 18 October 2022

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने महिला पहलवानो का हाथ मिलवा कर कुश्ती का कराया शुभारम्भ

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज गैपुरा के ग्राम बबुरा में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुचने पर पालिका अध्यक्ष का आयोजको ने जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया , दरसल गैपुरा के ग्राम बबुरा में पिछले कई सालों से ठाकुर बरम बाबा मन्दिर के मैदान में कुश्ती दंगल का आयोजन होता चला आ रहा है , इस वर्ष के आयोजित कुश्ती दंगल में आस पास गांव के साथ सोनभद्र , मिर्ज़ापुर , वाराणसी , भदोही , प्रयागराज , पंजाब , बाराबंकी , हरियाणा , आगरा के पहलवानों ने हिस्सा लिया , कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचे मनोज जायसवाल ने महिला पहलवानो का हाथ मिलवा कर कुश्ती दंगल का शुभारम्भ कराते हुए मौजूद दर्शकों और पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती दंगल मिर्ज़ापुर का पारंपरिक खेल है , जिसका आयोजन मिर्ज़ापुर जनपद में कई स्थानों किया जाता है , कुश्ती से शारीरिक और मानसिक विकस होता है , भारत के पहलवानों ने ओलंपिक गेम और अन्य विश्वस्तरीय प्रतियोगितायो में कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को कई मेडल दिलवाकर देश का नाम वैश्विक पटल पर ऊंचा किया है , हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाये है , मिर्जापुर में भी प्रतिभाओं की कमी नही है मुझे पूर्ण विश्वास है आने वाले समय मे हमारे जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी निश्चित ही जिले के नाम को रौशन करेंगे , इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बब्बन सिंह , दिनेश तिवारी , शिवचन्द मिश्रा , दीनानाथ सिंह के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel