मिर्ज़ापुर जनपद में आगामी धनतेरस, दीपावली व भाई दूज पर कही आपको दुकानदार नकली खोये से बनी मिठाई तो नही बेच दिया, मिठाई खरीदने वाले रहे सावधान क्यों की मिर्ज़ापुर के खोवा मंडी में छापेमारी के दौरान नकली और बेहद गंदा खोये का एक बड़ी खेप बरामद हुआ है, जी हां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी की सघन जांच पड़ताल करते हुए, शिवम सिंह स्टोरेज पर छापा मारकर वहा पर स्टोर किया गया 15 सौ किलो अत्यधिक गंदा व सड़ा गला खोया बरामद किया है, जिसे आगामी त्योहारों पर खपाने के लिए स्टोर किया गया था, सहायक आयुक्त खाद्य II के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर के मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी छापेमारी की गई थी, बरहाल सहायक आयुक्त खाद्य II के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरामद खोये को गढ्ढा खोड़वाकर जमीन के नीचे दबाव दिया गया, सवाल उठता है कि नकली मावा का कारोबार करने वाले लोगो को स्लो पोइजन बेच रहे, इनको सिर्फ नोटिस देकर जांच होगी या फिर इसे मुनाफाखोर के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही भी होगी, जिनकी नजरो में पैसा कमाने के आगे इंसान के जिंदगी की कोई कीमत नही है,