मिर्ज़ापुर थाना संतनगर क्षेत्र के गौशाला में संरक्षित गैवंशों की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना सन्तनगर पर पंजीकृत मुकदमा धारा 3/5a/5b/8 गोवध निवारण अधिनियम मामले में फरार 1.श्याम बहादुर पटेल पुत्र स्व0 हीरालाल पटेल निवासी सोनबरसा थाना लालगंज (ग्राम-प्रधान) 2. दिलीप कुमार राम उर्फ सुभाष पुत्र रकसू निवासी उमापुर थाना भगवानपुर जनपद कैमूर (भभूआ) बिहार व 3. राजेश कोल पुत्र स्व0 जीरा कोल निवासी उरुवा थाना लालगंज जनपद मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए न्यायालय से जेल भेजा, पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त श्याम बहादुर पटेल ग्राम सोनबरसा का ग्राम-प्रधान है, ग्राम प्रधाना श्याम बहादुर व उसके पूत्र द्वारा गौ-तस्करो के साथ मिलकर ग्राम सोनबरसा स्थित गौशाला से अवैध तरीके से गौवंशों को बेच दिया जाता था,
Share: