मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र में पुलिस ने धर्मांन्तरण करने के मामले में एक महिला सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार थाना जमालपुर पर ओंमकार नाथ केशरी पुत्र श्याम नारायण केशरी निवासी रघुनाथपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली हालपता-ग्राम डबक थाना जमालपुर मिर्ज़ापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध धर्म का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को पैसा इत्यादि का प्रलोभन व लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में 10 अगस्त को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थाना जमालपुर पर धारा 3/5(1) उ0प्र0विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर पुलिस ने आज एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 बैग, 07 धार्मिक पुस्तक व 06 पोस्टर बरामद किया, पुलिस ने एक मकान से 1. चन्दन राम पुत्र स्व0रामाराव भारती, 2. ऋतु पत्नी चन्दन राम निवासीगण रामपुर चमरही थाना बबुरी जनपद चन्दौली, 3.जगदीश राम पुत्र भैरोराम निवासी सिकरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली, 4.रामलोचन राम पुत्र स्व0सदुलाल निवासी सरने थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा ,