भदोही जनपद गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से दिल्ली से शव लेकर बिहार जा रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस टकरा गयी, जिसमे सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, तो वही एम्बुलेंस में सवार 04 अन्य लोग घायल हो गए, एंबुलेंस की टक्कर से कंटेनर का चालक और खलासी भी घायल हो गए, हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली अस्पताल में इलाज के दौरान वरुण नामक शख्स मौत हो गयी थी, उसके परिजन एम्बुलेंस से वरुण के शव को लेकर दिल्ली से बिहार गया अपने घर जा रहे थे, भदोही जनपद गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 गोपीगंज के पास गोपपुर में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से तेज रफ्तार एम्बुलेंस टकरा गई, हादसे में वरुण की पत्नी ममता और एक रिश्तेदार महिला दोनों की मौके पर मौत हो गई है, तो वही एंबुलेंस में चालक सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, मौके पर पहुंची पुलिस के दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,