मिर्ज़ापुर मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय व दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दोनों कुलपति के बीच आज मेमोरेंडम ऑफ स्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया, उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक और शोध सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए एक सशक्त प्रयास किया गया है, समझौता का उद्देश्य दोनोँ विश्वविद्यालय के बीच अकादमिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सतत एवं परस्पर लाभकारी साझेदारी को प्रोत्साहित करना है, जो न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भी शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा,