
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से पुलिस बड़ी मात्रा में अवैध हेरोईन के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में चुनार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 1.सूर्य प्रताप पुत्र सहादुर निवासी रामपुर थाना अदलहाट व 2. मंगरूद्दीन उर्फ कलाम पुत्र मंजूर शाह निवासी भुइली खास थाना चुनार दोनों के पास से पुलिस ने 23.35 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद किया, पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर दोनों पर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा ,


