
मिर्ज़ापुर एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर इन दिनों जनपद में मादक प्रदार्थ तस्करों पर पुलिस टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने 15 लाख मूल्य की हेरोइन के साथ दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षगण को सख्त निर्देश दिए है, थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार वाहन चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों के पास से 73.20 ग्राम अवैध हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये तस्करी के आरोप में 1. विरेन्द्र तिवारी उर्फ सूरज पुत्र पप्पू तिवारी पप्पू तिवारी उर्फ श्रीचन्द तिवारी, 2. पप्पू तिवारी उर्फ श्रीचन्द तिवारी पुत्र स्व0 बद्री तिवारी निवासीगण लोहंदीकला भुजवा की चौकी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया, दोनों के कब्जे से 73.20 ग्राम अवैध हेरोइन, 1590 रुपया नगद, एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ, पुलिस ने धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायालय से जेल भेजा ,


