
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरियो को पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार किया, मौके से पास से पुलिस ने 34 हजार पांच सौ रुपये नगद बरामद किये, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम जगरनाथपुर में जुआ खेल रहे चार जुआरियों 1. मनोज कुमार पुत्र हृदय नारायण निवासी कैलहट थाना चुनार, 2. उमेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कैलहट थाना चुनार, 3. विकास पुत्र दशरथ निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार व 4. संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व0 विजयी सिंह निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार को घेर कर गिरफ्तार किया, मौके मालफड़ से पुलिस ने ₹ 34,500 नगद बरामद किया, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आगे की विधिक कार्यवाही की गयी ,


