
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के पचेवरा गांव में में शुक्रवार की रात जहर खाने से एक विवाहिता की मौत हो गयी थी, मायके पक्ष की ओर से मामले में पति सहित चार लोगो पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था, शिवेन्द्र कुमार उर्फ काबुल सिंह ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री आंशी की शादी 20 अप्रैल 2025 को पचेवरा गांव निवासी अजित सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह के साथ किया था, आंशी ने बीते शुक्रवार की रात जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लिया, आंशी के पिता शिवेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ससुरालियों की प्रताड़ना से पीड़ित होकर पुत्री ने शुक्रवार की रात द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खा लेने से उसकी मौत हो गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, आरोपी मृत्यक के पति अजीत सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी पचेवरा थाना चुनार को जमुई सुन्दरपुर तिराहा के पास से धारा 85, 80(2) बीएनएस व ¾ डीपी में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,


