मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र की दो अलग अलग सड़कें आज बनी जंग का मैदान कही गाड़ी साइड करने को लेकर सड़क पर भिड़े दो युवकों में चले लात घुसे, तो दूसरी जगह बीच बाजार में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दोनों जगहों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, पुलिस ने बताया कि थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाड़ापुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों के मध्य मारपीट की घटना हुई है, दुर्गेश शर्मा निवासी कपसेठी वाराणसी के घर बारात में दो पक्ष डीजे पर अपने मन के गाना बजाने की बात को लेकर लड़े थे, दोनो पक्ष दुर्गेश शर्मा उपरोक्त के रिस्तेदार है तथा एक पक्ष अदलपुर चुनार व दुसरा पक्ष कपसेठी वाराणसी का रहने वाले है, आज एक पक्ष कपसेठी कछवां बाजार आये हुए थे, तथा वापस अपने घर को जाते समय दुसरे पक्ष अदलपुर द्वारा मारपीट की गयी, मारपीट की घटना में एक व्यक्ति को चोट आयी है, जो इलाजरत है, घटना से सम्बन्धित 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है ,