maujitrip sbc export

मिर्जापुर अदलहाट की आकांक्षा वर्मा ने श्रीलंका में दो कांस्य पदक जीत देश के नाम को किया रौशन Posted : 30 November 2022

मिर्जापुर अदलहाट की आकांक्षा वर्मा ने श्रीलंका में दो कांस्य पदक जीत देश के नाम को किया रौशन

मिर्जापुर अदलहाट क्षेत्र की रहने वाली आकांक्षा वर्मा ने श्रीलंका में साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीत कर देश के साथ मिर्ज़ापुर जनपद के नाम को भी रौशन किया , आकांक्षा वर्मा अदलहाट दीक्षितपुर के रामसुरेश सिंह महाविद्यालय शिवशंकरी धाम में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है , जो श्रीलंका में 27 से 28 नवंबर के बीच साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप 2022 में भारत की ओर से प्रतिभाग करते हुए , बालिका वर्ग के अंडर 21 में दो कांस्य पदक जीत कर भारत के परचम को श्रीलंका में लहराया है , इससे पहले आकांक्षा वर्मा ने पुणे में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के 45 किग्रा भार वर्ग में आकांक्षा वर्मा ने दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीता था , जब कि लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम में स्टेट कराटे प्रतियोगिता में आकांक्षा ने चार गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है , 16 से 20 दिसंबर के बीच उज्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में आयोजित होने वाले एशियाई कराटे फेडरेशन ए.के.एफ 2022 के लिए आकांक्षा वर्मा भारत की ओर से चयनित कर ली गई हैं , इस अंडर-21 और पैरा-कराटे चैंपियनशिप में एशिया के सर्वश्रेष्ठ कराटे खिलाड़ी एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel