मिर्जापुर जनपद में आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने आज विशेष बैठक किया, बैठक में जनपद के गणमान्य लोगों के साथ प्रशासनिक और जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी शामिल हुए, जनपद में आगामी पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर बैठक में सभी से सुझाव मांगा गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों को सख्त हिदायत भी दिया शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ड्रोन से निगरानी की जाएगी, कोई भी शख्स सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को कोशिश न करे, शांति और समन्वय से त्यौहार मनाने के लिए जिलाधिकारी ने लोगो से अपील किया, गतिविधियों में साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गुलाबचंद, उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव सहित जनपद के गणमान्य लोगों मौजूद रहे ,