मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह के साथ महिला अपराध सम्बन्धित मामलों की जनसुनवाई की गयी, महिला जनसुनवाई में सदस्य ने प्रार्थना पत्रो का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारी व विभाग को निर्देशित किया, इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के द्वारा विगत माह की जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए मौजूद अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि महिला जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराये, इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें ,