
16 दिसम्बर से देश भर में थम जाएगी शादी की शहनाई शुरू हो रहा खरमास, इसके चलते 52 दिनों तक शुक्र अस्त रहेंगे, इसके बाद 5 फरवरी 2026 से शुभ विवाह मुहूर्त शुरू होंगे, 2026 में चातुर्मास, खरमास, शुक्र एवं बृहस्पति के अस्त होने की अवधि को छोड़कर, बाकी सभी महीनों विवाह मुहूर्त के लिए शुभ तिथियां है, फरवरी 2026 से दिसंबर 2026 में विवाह के 789 मुहूर्त बन रहे है, फरवरी में 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, मार्च- 7, 8, 9, 11, 12, अप्रैल- 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, मई- 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13, 14, जून- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, जुलाई- 1, 6, 7, 11, 12, नवम्बर- 21, 24, 25, 26, दिसम्बर- 2, 3, 4, 5, 6 कुल 79 शुभ विवाह के मुहूर्त बन रहे है ,


