maujitrip sbc export

सोनभद्र खदान हादसे में अब तक रेस्क्यू टीम ने 5 शव बरामद किए अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका रेस्क्यू जारी Posted : 17 November 2025

सोनभद्र खदान हादसे में अब तक रेस्क्यू टीम ने 5 शव बरामद किए अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका रेस्क्यू जारी

सोनभद्र के थाना ओबरा क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइनिंग खदान हादसे में अब तक रेस्क्यू टीम ने 5 शव बरामद किए है, अभी भी कई मजदूरों के पत्थर के नीचे दबे होने की आशंका जताई गई है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, बरामद शवो की पहचान के लिए उनके परिजनों को बुलाया गया है, पुलिस ने खनन हादसे में खदान मालिक समेत 3 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है, खनन हादसा की घटना शनिवार 15 नवम्बर दोपहर बाद तीन बजे की है, सूचना लगते ही बाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डीया, आयुक्त विन्ध्याचल मंडल, डीआईजी , जिलाधिकारी, एसपी अभिषेक वर्मा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel